कोडरमा। विधानसभा चुनाव में तीसरे बार जीत की खुशी में बुधवार को डाॅ. नीरा यादव को सतगावां में भव्य स्वागत सह अभिनंदन किया गया। वहीं विधायक डाॅ. नीरा यादव के सतगावां प्रवेश पर सबसे पहले खेरडा मोड़ पर जिप सदस्य नीतू कुमारी के नेतृत्व में ढोल बाजे और नगाड़े के साथ माला और बुके देकर सम्मानित किया। फिर करचैता मोड़ पर मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह ने स्वागत किया। उसके बाद सतगावां के खुट्टा में आयोजित जनसभा को विधायक ने संबोधित किया और कहा शुरुआती दौर से ही चुनाव में आपने जो आशीर्वाद दिया उसके लिए मैं आपका आभारी हूं। फिर खूंटा से कलीडीह बाजार, बासोडीह बाजार होते हुए पोखरडीहा तक विजय जुलूस पहुंचा, जगह-जगह काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष फुल माला लेकर जोरदार तरीके से विधायक का स्वागत हुआ।
वहीं लोगों ने डाॅ. नीरा यादव जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए। वहीं विधायक पोखरडीहा कार्यक्रम स्थल में पहुंच कर सभा को संबोधित किया और कहा मैं आपकी बहन बेटी और बहु के रूप जो तीसरी बार मौका दिया, उसपर आपकी उम्मीद पर खरा उतरूंगी और अधूरे डिग्री काॅलेज में पठन पाठन की प्रक्रिया को प्रारंभ करने के लिए प्रयासरत रहूंगी।
कार्यक्रम में विजय यादव, परमेश्वर यादव, मुकेश राम, संजीव यादव, धनंजय यादव, राजकुमार यादव, कुलदीप राम, न्यूनेश्वर यादव, महेंद्र यादव, सुभाष मेहता, विशाल सिंह, सुनील मेहता, विजय यादव, पिंटू सिंह, बिनोद यादव, नरेश यादव, कृष्ण देव यादव, अरविंद दांगी, नीतीश यादव, रामबचन यादव, प्रदीप यादव, मिथलेश सिंह, शशि सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, आनंदी यादव, सिकंदर यादव, मनोज यादव, मनीष मोदी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।