पूर्वी चंपारण। सिकरहना अनुमंडल के ढाका थाना क्षेत्र में गिरफ्तारी के भय से खेत में सो रहे एक व्यक्ति की मौत ठंड लगने से हो गई। घटना बीती रात विक्रमपुर गांव की है। मृतक उक्त गांव निवासी 62वर्षीय रामपुकार सिंह है।
बताया गया कि वह गिरफ्तारी की भय से प्याज के खेत में पुआल बिछा कर सोये थे।जहां कंपकंपाती ठंढ के शिकार होने से उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त गांव में हाल हीं में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला हुआ था। जिसमे ढाका सीओ के आवेदन पर 63 नामजद सहित करीब दो सौ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिनके लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।ऐसे में गिरफ्तारी के भय से ग्रामीण ठण्ड की परवाह किये बगैर अपना घर,गांव छोड़ रात्रि में सरेह और खेत में सोने को सुरक्षित मान रहे है। इसी कड़ी में रामपुकार सिंह की मौत हो गयी है।वही घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है।