मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंडप परिसर में शारदीय दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर रविवार की देर शाम दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई। जिसमें दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने व पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने व स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने पर विचार-विमर्श किया गया। शारदीय दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर प्रमुख विजय कुमार सिंह, उत्तरी पंचायत मुखिया रंजीत कुमार सिंह, दक्षिणी पंचायत मुखिया अधिवक्ता दीपक कुमार पांडेय, जिप सदस्य प्रतिनिधि रवि शंकर तिवारी उर्फ मंटू, प्रयाग दास, शिक्षक अशोक कुमार समेत कई लोगों ने अपने-अपने विचार रखें व सुझाव दिए। वहीं सर्वसम्मति से पुरानी समिति को ही बरकरार रखा गया।
वहीं गठित पुरानी समिति में अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, सचिव प्रदीप सिन्हा, सह सचिव मनोज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष-रवींद्र कुमार पांडेय बने रहे। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रो. शिव नारायण ठाकुर, दिगंबर सिंह, आचार्य अधीन पांडेय, सतीश सिंह, कामदेव सिंह, अवध किशोर सिंह, मनोज मोदी, निरंजन पांडेय, नकुल यादव, दामोदर विश्वकर्मा, मुन्ना राणा, मनोज मोदी आदि को रखा गया। बैठक में नागेश्वर पांडेय, सुरेंद्र प्रताप सिंह, कुंवर सिंह, बैजनाथ मोदी, कामदेव सिंह, प्रमोद कुमार सिन्हा, सोनु मोदी, सुमीत सिंह, बीरेंद्र सिंह, सुरेश राणा, बीरेंद्र ठाकुर, विशुन साव समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।