मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लाहों अलैहे व सल्लम के जन्मदिन पर मुस्लिम धर्मावलंबियों के द्वारा जुलूस ए मोहम्मदी निकाली गई। इस मौके पर प्रखंड मुख्यालय मरकच्चो समेत प्रखंड के भोजपुर, शाहगंज, कर्बला नगर, दशारो, पपलो, दरदाही, लालूडीह, पुरनानगर, मंझला नगर, खेशमी, नावाडीह, तेलियामारण, महुआटांड़, नादकरी समेत मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में जुलूस निकाली गई। इस दौरान जुलूस में शामिल मुस्लिम धर्मावलंबियों के द्वारा मोहम्मद साहब के पैगाम को दोहराया गया।
वहीं जामा मस्जिद के इमाम ने बताया कि पैगंबरे इस्लाम की सीरत ही इंसानियत की हकीकत है, उन्होंने इज्जत व प्यार की तहजीव सिखाई। उन्होंने लोगों से हजरत मो. द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने की सीख दी। इधर विधि व्यवस्था संधारण में थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा, एसआई अभिमन्यु कुमार, एएसआई मदन मोहन शर्मा समेत पुलिसकर्मी गतिशील रहे। जुलुस में तौकीर अहमद, महताब आलम, हाजी अब्दुल रज्जाक, अहमद हुसैन, आफताब आलम, इनामूल शेख, आजाद शेख, महबूब अंसारी, सोहराब आलम, अमजद आलम, शाकिर अहमद, मकबूल आलम समेत अन्य लोग मौजूद थे।