मरकच्चो (कोडरमा)। कोडरमा से डोमचांच व डोमचांच से मरकच्चो में आने वाली मुख्य लाइन में खराबी के कारण रविवार दोपहर से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। वहीं लगभग 30 घंटे से मरकच्चो के विभिन्न गांवों की बिजली आपूर्ति ठप रही। जिस कारण उपभोक्ता काफी परेशान रहे एवं मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण लोगों के बंद रहे।
तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त
प्रखंड सहित संपूर्ण जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बताते चलें कि शुक्रवार देर रात से शुरू हुई बारिश लगातार हो रही है एवं थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार बारिश के कारण गांव की सड़कों पर जल जमाव हो गया है, लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। बारिश के चलते जगह-जगह जल जमाव हो गया है, जल जमाव के कारण दो पहिया वाहन चालकों व पैदल चलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के गड्ढों में पानी जम गया है। वहीं सोमवार को भी दिन भर बादल छाए रहे और दिन भर बारिश होती रही। बारिश के कारण चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है।