खबर मन्त्र ब्यूरो
जमशेदपुर। शनिवार को ईद उल फितर धूमधाम से जमशेदपुर में मनाया गया शहर के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मस्जिदों एवं ईदगाहों में ईद की नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिले और ईद उल फितर की बधाई दी। मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान के महीने में रोजा रख कर के अल्लाह ताला की इबादत की अपने गुनाहों से तौबा करते हुए अल्लाह ताला से माफी मांगी और अपने और परिवार के साथ मूल के आम आवाम की सलामती के लिए इबादत की।
ईद की नमाज अदा होते ही शहरवासी ईद की खुशियों में सराबोर हो गए । बच्चे से लेकर जवान बूढ़े सभी लोग एक दूसरे के गले मिले और ईद की बधाइयां दीं। इसके साथ ही ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के घरों में मेहमान नवाजी का सिलसिला भी शुरू हो गया। लोग अपने घर आए मेहमानों की खिदमत में दिनभर जुटे रहे। मेहमानों को मीठी सेवइयां एवं अन्य व्यंजनों को परोसा गया। ईद की नमाज एवं पर्व में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए प्रशासन में सभी संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं सुरक्षा बलों की तैनाती की थी। मुस्लिम समुदाय के लोगों के यहां सेवईयां खाने दूसरे समुदाय के लोग भी पहुंचे,और एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी।