सहरसा। जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरोजा पंचायत के रामपुर गांव वार्ड नंबर 7 में सगे बड़े भाई ने जमीनी विवाद के दौरान छोटे भाई और मां के ऊपर धारदार तलवार से हमला किया। जिससे छोटे भाई का कंधा, हाथ और हाथ की उंगली कट गई। वही मां भी चोटिल हुई।
आसपास के लोग जुटे तो मारपीट खत्म हुआ। जिसके बाद तलवार से घायल छोटे भाई को सदर अस्पताल लाया गया। जहां वे अभी इलाजरत हैं। उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।पीड़ित की पत्नी हेमा सिंह ने बताया कि वे पति संजय कुमार सिंह सास और बच्चों के साथ दिल्ली में रहती है। उनके पति प्राइवेट कंपनी में काम कर जीवन बसर करते हैं। गुरुवार की देर रात वे उनके पति और सास दिल्ली से गांव वापस आई थी। उन्होंने आगे बताया कि शुक्रवार की सुबह में घर की साफ सफाई करवा रही थी। तभी उनका भैसूंर अजय कुमार सिंह तलवार लेकर गाली गलौज करते उनके पति पर हमला कर दिया।
घटना का कारण कुछ दिन पूर्व उनके द्वारा गांव के ही प्रदुमन यादव को जमीन बेच देना था।जिसको लेकर घर में दोनों भाई के बीच बहस हुई थी। ऐसे में उनके भैसुर ने पति पर तलवार से हमला कर उनका कंधा हाथ और हाथ की उंगली को काट दिया है। वे लोग अभी सदर अस्पताल में इलाजरत हैं।सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी। घायल का बयान लिया जाएगा। जिसे संबंधित थाना भेजा जाएगा।आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।