धर्मशाला। भारत और न्यूजीलैंड बीच धर्मशाला में आज खेले जा रहे मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह है। दोपहर दो बजे शुरू होने वाले इस मैच को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम क्रिकेट स्टेडियम की तरफ बढ़ रहा है। भारी संख्या में दर्शक इस मैच का लुत्फ लेने के लिये न सिर्फ देश भर से बल्कि विदेशों से भी क्रिकेट के दीवाने धर्मशाला पंहुचे हुए हैं।
धर्मशाला में खेला जा रहा यह मैच उन दोनों टीमों के बीच जो रहा है जो इस समय टॉप पर बनी हुई है। इस मैच के मायने दोनों ही टीमों के लिए इसलिए बड़े हैं क्योंकि भारत टॉप पर आना चाहेगी वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम पहले स्थान पर बनी रहने चाहती है। अब देखना यह है कि इस मैच में किसका पलड़ा भारी रहता है।
1992 के बाद से सभी ICC टूर्नामेंट में (WTC 2019-21 और 2021-23 चक्रों के केवल फाइनल को ध्यान में रखते हुए), भारत ने 9 मुकाबलों में से सिर्फ एक में न्यूजीलैंड को मात दी है। पिछले वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में हार मिली थी।ऐसे में भारत के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है. रोहित एंड कंपनी इस मैच को जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचना चाहेगी।
भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव/ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर/ मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमेन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट