धनबाद। धनबाद उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नकली अंग्रेजी शराब का कारोबार करने वाले नीलकमल डे को गिरफ्तार किया है। नकली अंग्रेजी शराब बेचने के आरोप में वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। गिरफ्तार आरोपित को उत्पाद विभाग की टीम जेल भेज दिया है। नीलकमल डे के मकान से भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। बरामद शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
उत्पाद विभाग की छापेमारी दल में शामिल उत्पाद अधिकारी सुन्नी वी तिर्की ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा इतवारी नगर में छापेमारी की गई। यहां स्थित नीलकमल डे के मकान में छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांड के नकली अंग्रेजी शराब जब्त किए गए हैं। करीब 70 पेटी नकली शराब बरामद किए गए हैं। जिनकी कीमत करीब सात लाख रुपये है।
उन्होंने बताया कि नीलकमल के द्वारा नकली अंग्रेजी शराब को स्टॉक कर बड़े पैमाने पर सप्लाई की जाती थी। लगातार सूचनाएं मिलने के बाद उत्पाद विभाग आज कार्रवाई करते हुए नीलकमल डे को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा दिसंबर 2022 में भी उसकी गिरफ्तारी की गई थी, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया था। उस वक्त भी छापेमारी के दौरान शराब बरामद अवैध नकली शराब बरामद किया गया था।