मरकच्चो (कोडरमा)। नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बच्छेडीह में होली के दिन मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। तभी मारपीट की सूचना नवलशाही थाना पुलिस को दिया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नीतीश कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामला को शांत कराते हुए मारपीट में शामिल राजु यादव पिता केदार यादव, अमित यादव, सुमित यादव दोनों के पिता बीरबल यादव तथा विजय यादव पिता बालेश्वर यादव को गिफ्तार कर नवलशाही थाना ले गये।
वहीं मारपीट में गंभीर रूप से घायल 25 वर्षीय सुधीर यादव पिता केदार यादव, 26 वर्षीय विकास यादव पिता मोहन यादव, 40 वर्षीय रामेश्वरी देवी पति दूलाकी यादव, 45 वर्षीय दुलाकी यादव स्व. नारो यादव की गंभीर स्थित देखते हुए सदर अस्पताल भेजा गया। जहां डाॅक्टरों ने दुलाकी यादव की गंभीर स्थित को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया। घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा नवलशाही थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है।
दिये गये आवेदन के आलोक में थाना प्रभारी ने मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपी राजु यादव, अमित यादव, सुमित यादव तथा विजय यादव को जेल भेज दिया गया।