कोडरमा। विधानसभा चुनाव संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देशानुसार तृतीय एवं चतुर्थ मतदान पदाधिकारियों का अंतिम प्रशिक्षण सह ब्रीफिंग अभियंत्रण महाविद्यालय कोडरमा में दिया गया। वहीं मतदान कर्मियों को उचित तरीके से अमिट स्याही लगाने, मतदाता रजिस्टर को ठीक भरने, मतदाता पर्ची को समय पर निर्गत करने के तरीकों को बताया गया। वहीं माॅक पोल की प्रक्रिया समय पर पूरा करने का बताया गया। वहीं उन्हें बताया गया कि त्रुटिरहित, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे।
प्रशिक्षण में वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह उप विकास आयुक्त ऋतुराज सभी मतदान दल को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान दल अनिवार्य रूप से निर्वाचन आयोग की मार्ग-निर्देशिका के अनुरूप प्रशिक्षण हासिल करें, कोई शंका हो तो प्रशिक्षण अवधि में ही दूर कर लें। वहीं डीडीसी ऋतुराज ने कहा कि प्रशिक्षण का हर बिन्दु महत्त्वपूर्ण है, मतदान दल इसे गंभीरता से लें और बताए गए सभी बिंदुओं को ध्यान से सुनें। मतदान दिवस के एक दिन पूर्व और मतदान दिवस के दिन कार्य को विस्तार से बताया गया। वहीं प्रशिक्षणार्थियों को माॅक पोल की प्रक्रिया, सीआरसी, वोटिंग रिपोर्ट, टाइम प्रबंधन आदि बिंदुओं पर जानकारी दी गई।