WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गिरिडीह। बगोदर थाना इलाके के बगोदर बस पड़ाव के समीप फुटपाथ पर लगी दुकानों में गुरुवार की अहले सुबह आग लग गई। घटना में करीब दस दुकान जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण अभी शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। स्पष्ट कारणों का पता लगाया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलने पर बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल बगोदर बस पड़ाव पहुंचे। इसके बाद दुकानों में लगी आग को बुझाया गया। दुकानों में लगी आग के कारण करीब दस लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। जिन दस दुकानों में आग लगने की घटना हुई है उनमें बैग दुकान के साथ फ्रूट दुकान समेत अन्य दुकान शामिल हैं।