WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
देवघर । राजकीय श्रावणी मेला के दूसरी सोमवारी को बोल बम और हर हर महादेव से नारों से गुंजायमान बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर, श्रद्धालुओं के रंग से बाबा मंदिर परिसर सराबोर हुआ। कांवरियों की संख्या घुमावदार रास्ते होते हुए तकरीबन 17 किलोमीटर दूर नंदन पहाड़ तक जा पहुंचा है।
उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक रविवार देर रात से ही मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। सरकारी पूजा के पश्चात श्रद्धालु अहले सुबह चार बजकर 26 मिनट से बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण कर रहे । सम्पूर्ण रूट लाइन के साथ-साथ सभी होल्डिंग पॉइंट व महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा बल एवं दंडाधिकारी उपस्थित हैं । श्रद्धालु कड़ी सुरक्षा के बीच कतारबद्ध होकर बाबा बैद्यनाथ का सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कर रहे है । सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है।