रामगढ़ । झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी एवं सदस्या शबनम परवीन ने सोमवार को रामगढ़ पहुंचे। इस दौरान परिसदन रामगढ़ में जनसुनवाई एवं टाउन हॉल भवन आयोजित मुखिया संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। परिसदन रामगढ़ के सभाकक्ष में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए ग्रामीणों की जन वितरण प्रणाली, मध्यान भोजन, पोषण आहार, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं कुपोषण उपचार केंद्र सहित अन्य समस्याओं व शिकायतों को सुना गया। जिसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्त समस्याओं व शिकायतों के निष्पादन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
टाउन हॉल भवन रामगढ़ में मुखिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन
टाउन हॉल भवन रामगढ़ में मुखिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मौके पर झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी, सदस्या शबनम प्रवीण, उप विकास आयुक्त सह अपर समाहर्ता रामगढ़ रोबिन टोप्पो सहित जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से मुखिया संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मौके पर हिमांशु शेखर चौधरी ने कार्यक्रम में उपस्थित मुखियाओं, अन्य जनप्रतिनिधियों आदि को मुखिया संवाद कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी को इस कार्यक्रम में आने का उद्देश्य पता होना चाहिए। साथ ही आपको यह भी जानकारी होनी चाहिए कि यह कार्यक्रम क्यों किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि समाज की नींव होते हैं। जब तक नींव मजबूत नहीं हो तब तक कोई इमारत मजबूत नहीं हो सकती है। मुखिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों को उनके हक, अधिकार के बारे में जागरूक करना है। सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ समाज कल्याण के क्षेत्र में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। लेकिन जानकारी न होने अथवा जागरूकता का अभाव होने के कारण कई बार लोग योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं, हमारा उद्देश्य समाज के आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इस दौरान अध्यक्ष ने सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दी।
जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ नहीं के पाते है ग्रामीण : शबनम प्रवीण
शबनम प्रवीण ने झारखंड राज्य खाद्य आयोग के रामगढ़ जिले के दौरे के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए जागरूकता के अभाव में ग्रामीणों द्वारा योजनाओं का लाभ ना ले पाने के विषय पर सभी का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत किसी बच्चे के जन्म से लेकर जीवन के अंत तक के लिए योजनाएं संचालित है, जरूरत है लोगों को जागरूक करने की। मौके पर उन्होंने सभी से लोगों को जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की।
जरूरतमंदों तक सरकार की योजना पहुंचे, यही जिला प्रशासन का लक्ष्य : रॉबिन टोप्पो
उप विकास आयुक्त रामगढ़ रॉबिन टोप्पो ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत संचालित योजनाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से मिलने वाले लाभ, मध्यान भोजन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देने के क्रम में कहा कि जरूरतमंद लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे यही हमारा लक्ष्य है।