रांची। पुलिस ने 22 सोने की चेन छिनने वाले गिरोह के तीन सदस्यों सहित एक सोनार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सदस्यों में मो फहीम अंसारी, मो नौशाद उर्फ मिस्टर, सोनार अजय वर्मा और सबनम परवीन उर्फ जोया शामिल है। इनके पास से 14 ग्राम सोना और अपाची बाइक बरामद किया गया है।
सिटी एसपी शुभांशु जैन ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले कई माह से लाल रंग के टीवीएस अपाची बाइक (जेएच-01डीके 7157) पर सवार दो व्यक्ति जिसमें मोटरसाइकिल चलाने वाला काला रंग का हेलमेट एवं पीछे बैठा हुआ छिनतई करने वाला व्यक्ति टोपी पहने हुये कई चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी हटिया के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। उक्त टीम ने कई दिनों से छिनतई किये जाने वाले क्षेत्र में निगरानी रखकर अरगोड़ा थाना क्षेत्र के साकेत विहार स्थित सोहराई भवन के पास से वांटेड टीवीएस बाइक पर सवार दो लोगों को पकड़ा।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों के बयान के आधार पर शबनम परवीन उर्फ जोया को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में जोया ने बताया कि वह अपने गहने बताकर दुकान में बेचने का काम करती थी। जोया का पति मो0 सकीब उर्फ देवा सभी को चेन छिनने का ट्रेनिंग देता था। छिनतई का चेन तीन हजार से लेकर 10 हजार में बेचता था। इसके अलावा छिनतई के चेन बेचे जाने वाले ज्वेलरी दुकान (विजय ज्वेलरी) का मालिक अजय वर्मा उर्फ अजय सोनी गिरफ्तार किया।