गढ़वा। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी ) के नाम पर बीडी पत्ता कारोबारी से लेवी वसूलने वाले चार वर्दी धारी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। एसपी दीपक पाण्डेय के निर्देश पर पुलिस की टीम ने चारों अपराधियों को रमकंडा थाना क्षेत्र के हरहे गांव के ठोंगापानी जंगल से शनिवार की सुबह गिरफ्तार किया है। चारों अपराधी जंगल में बीडी पत्ता कारोबारी से लेवी वसूलने के लिए किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने पूरे इलाके को घेराबांदी कर लिया। इसके बाद चारों अपराधियों ने पुलिस टीम के समक्ष सरेंडर कर दिया। चारों अपराधी वर्दी में थे।
पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही उनकी निशानदेही पर इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एसपी दीपक कुमार पांडे ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी नक्सली के नाम पर लेवी वसुली का काम करते थे।