पूर्वी चंपारण। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोतिहारी शहर से सटे रघुनाथपुर से चार अपराधियों को लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में गोविंदगंज थाना क्षेत्र का प्रिंस कुमार,रघुनाथपुर का गुरु भूषण कुमार उर्फ सौरभ कुमार , संग्रामपुर थाना क्षेत्र का शुभम सिंह एवं रघुनाथपुर थाना क्षेत्र का प्रिंस कुमार शामिल है। उक्त अपराधियों के पास से एक पिस्तौल,एक मैगजीन व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
इस संबंध में एएसपी शिखर चौधरी ने बताया है कि सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे,जिसकी भनक पुलिस को लग गई और चारो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया है कि प्रिंस कुमार के विरुद्ध रघुनाथपुर तुरकौलिया में वर्ष 2018 में चोरी का मामला दर्ज है।
वर्ष 2018 में ही गुरुभूषण के खिलाफ भी तुरकौलिया थाने में एक चोरी का केस दर्ज किया गया था। पुलिस टीम में एएसपी के अलावा रघुनाथपुर थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान सहित सशस्त्र बल शामिल थे।