रांची। धुर्वा पोस्ट ऑफिस के खाता धारकों से एजेंट ने 50 लाख रुपये उड़ा लिए हैं जिसकी जानकारी होने पर खाता धारकों ने इस मामले में प्रशासन से मदद और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। खाताधारक नागेंद्र कुमार, प्रियंका कुमारी समेत अन्य के अकाउंट से उनके जमा पैसे को किसी ने अवैध तरीके से निकाल लिया। जब इस मामले की शिकायत पोस्टमास्टर को दी गई तो पोस्टमास्टर ने कार्रवाई की बात कही। पोस्टमास्टर ने कहा कि मामले को संज्ञान में लिया गया है। चार लोगों पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है।
अकाउंट रिनुअल करने के लिए खाताधारकों ने एजेंट के कहने पर एक हस्ताक्षर किया था। खाताधारकों को शक है कि उसी हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर एजेंट और पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी ने उनके खाता से पैसे की निकासी कर ली। पीड़ितों ने बताया कि जो एक मुख्य एजेंट था, जिसने सभी लोगों को इस जालसाज में फंसाया था, उसकी मौत हो चुकी है।