हजारीबाग: वर्ल्ड आईवीएफ डे के अवसर पर एचजेडबी आरोग्यम फर्टिलिटी केयर एंड एंडोस्कोपी विभाग द्वारा निःशुल्क परामर्श एवं बांझपन निवारण शिविर का आयोजन शनिवार को एचजेडबी आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में हॉस्पिटल संचालक हर्ष अजमेरा ने बताया की निसंतान दंपतियों को निराश होने की जरूरत नहीं है, उन्हें हमारे आईवीएफ सेंटर में पंहुचकर आशा की एक कई किरण दिखाई देगी। निराश हुए दंपत्तियों से उन्होंने निःशुल्क परामर्श एवं बांझपन निवारण शिविर में अवश्य शामिल होने का अपील किया।
हॉस्पिटल की एडमिस्ट्रेटर जया सिंह ने अपील किया की कैंप में आने वाले निःसंतान दंपत्ति अपने पूर्व की समस्त जांच रिपोर्ट अवश्य साथ लेकर आएं। उन्होंने कैंप से संबंधित अधिक जानकारी के 9031010838, 7319942219,7319942210 मोबाइल नंबर में कॉल करने का भी अपील किया ।