हजारीबाग: हर वर्ष की तरह इस बार भी नौ वीं मोहर्रम उल हराम के मौके पर मजलिस ज़िक्र शहादत र .ज .अ .कैसरुल हसन खान नवाब गंज के आवास पर शोहदाये करबला रिज़वानूल्लाह ताअला अलैहे अजमईन की याद में मजलिस का कार्यक्रम रखा गया मजलिस ज़िक्र शहादत में खेराजे अकिदत पेश करते हुए कुरान पाक की तिलावत नात शरीफ ओलमाओं के द्वारा तकरीर किये गए जिसकी अध्यक्षता सयद नाजिम हसन ने की ।
मुख्य वक्ताओं में मुफ्ती काजी़ शहर मौलाना अब्दुल जलील, हजरत मौलाना जाबीर हुसैन सिद्दिकी, हाफ़िज व कारी मो अखतर रजा़, हाफ़िज व कारी अब्दुल गफ्फार हशमती मदीना मस्जिद, मौलाना अब्दुल वाहिद मिस्बाही, शफक हसन खान, अशरफ अलि कुरैशी,आदि ने मजलिस में ज़िक्र शहादत पेश कर मौजूद लोगों का इमान ताज़ा कर दिया बाद सलाम फातेहा व सामूहिक दुआऐं मांगी गंगा जमनी तहज़ीब का गहवारा अपना मूलक हिन्दुस्तान में एक्ता प्रेम सौहार्द बना रहे इस बगिया में हमेशा अमन भाईचारगी खुशहाली कायम रहे।
सभी कोई आपस में मिलकर रहे उसके बाद शिरनी मेवा शरबत बांटी गई प्रोग्राम के आखिर में गारे हेरा की मिट्टी के अलावा जमाने कदीम से बा हिफाजत रखी चीज़ों की जि़यारत भी कराई गयी इस मौके पर समाज सेवी स शांति समिति सदस्य स राजद नेता संजर मलिक, फिरोज़ हसन खान, अफरोज़ हसन खान, अमजद हसन खान ,अलि खान ,अहान, अमीन अहमद, नैशाद खान, शौकत हव्वारी, शादाब रजी, एजाज खान, मो राइन, सलमान, तथा सैंकड़ों रहे शामिल