रांची। स्वतंत्रता दिवस पर मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडोत्तोलन करेंगे। झंडोत्तोलन समारोह को लेकर रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। डीआईजी अनूप बिरथरे, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल की अगुवाई में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस को होने वाले कार्यक्रमों को दोहराया गया।
प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग
स्वतंत्रता दिवस पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ज्वाइंट ब्रीफिंग की हुई। इस दौरान पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक की ओर से निकाले गए संयुक्तादेश के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल, कार्य एवं दायित्व को ठीक तरह से समझ लें। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथियों को ससमय कार्यक्रम स्थल लाने का कार्य सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी गणमान्य लोगों को ससम्मान उनके प्रकोष्ठ में बैठायें।
ब्रीफिंग के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले सभी आगंतुकों की जांच गंभीरता से करें। कोई भी अवांछित व्यक्ति आपत्तिजनक सामग्री लेकर समारोह स्थल में प्रवेश न करें, इसका विशेष ध्यान रखें। उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने समारोह स्थल का मुआयना कर शेष आवश्यक तैयारियों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक नगर, अपर समाहर्त्ता, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अन्य संबंधित पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में ये प्लाटून लेंगे हिस्सा
स्वतंत्रता दिवस समारोह के परेड में सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, उत्तर प्रदेश पुलिस, झारखंड जगुआर, जैप-1, जैप-1 का एक प्लाटून बैंड पार्टी, जैप-10 का एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैंड पार्टी, जैप-2 का एक प्लाटून, रांची पुलिस (महिला), रांची पुलिस (पुरुष), होमगार्ड, एनसीसी एसआर – एक प्लाटून (गर्ल्स) और एनसीसी एसआर एक प्लाटून (ब्वॉयज) भाग लेंगे। परेड का समादेशन कुमार शिवाशीष करेंगे। सुबोध कुमार गुप्ता प्रवर-द्वितीय पुलिस केन्द्र परेड का द्वितीय समादेशन करेंगे।