गिरिडीह । जिले के सरिया थाना क्षेत्र के बलीडीह गांव में नहाने के दौरान एक युवक तालाब में डूबने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक को तालाब से निकालने की कोशिश की गई लेकिन उसका पता नहीं चला है तालाब में डूबे युवक का नाम मोहित राणा बताया जा रहा है। मोहित सुभाष राणा का पुत्र है और कोडरमा जिले का रहने वाला है । इन दिनों वह अपने मामा के घर बलीडीह आया हुआ था । मंगलवार शाम में गांव के तालाब में नहाने गया था ।
घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग जुटे। जानकारी मिलने के बाद एसडीएम संतोष गुप्ता, एसडीपीओ धनंजय राम के साथ सरिया थाना प्रभारी और बीडीओ भी तालाब पहुंचे।इस दौरान स्थानीय लोगों ने युवक को काफी ढूंढने की कोशिश की लेकिन युवक का कुछ नहीं पता चल सका। बताया गया कि बेरमो से एनडीआरएफ टीम को सूचना भेजी गई किसी भी समय टीम बुधवार को बलीडीह पहुंचेगी और डूबे युवक को निकालने की कोशिश करेगी । ग्रामीणो ने बताया कि मोहित गांव के तालाब में नहाने के दौरान तैरकर दूसरी ओर जाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गया ।