हजारीबाग। शहर में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण और कालीबाड़ी रोड स्थित गीतांजलि ज्वेलर्स में हुई लूट कांड में शामिल बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं व्यवसायियों को पूर्ण पुलिस सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग सोमवार को फेडरेशन आफ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने किया है।
फेडरेशन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि पुलिस के चौकस नहीं रहने से शहर में अपराध बढ़ रहा हैं। इससे व्यवसायी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कालीबाड़ी रोड स्थित गीतांजलि ज्वेलर्स” में हुए लूट कांड में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए व्यवसायियों को पूर्ण पुलिस सुरक्षा प्रदान किए जाने की बात कही।
वहीं सचिव राकेश ठाकुर ने नगर की दुकानें खुलने के बाद तथा विशेष कर रात्रि के समय पुलिस पैदल गश्ती दल द्वारा पेट्रोलिंग की व्यवस्था करने की मांग करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा हजारीबाग नगर में लगाए गए सभी सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त कर अपराधियों पर नजर रखी जाए।