WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब चुनाव नजदीक आये तो हमारे नेता हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया गया कि चुनाव प्रचार नहीं कर पायें। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के चरित्र को बदनाम करने की कोशिश की गई।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने हरमू स्थित पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने 10 साल के कार्यों के हिसाब दें। अपनी तरफ से किए गए भ्रष्टाचार की जानकारी भी दें। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस से जुड़ा मामले को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। अब यह साफ हो गया है कि भाजपा कंगारू के रूप में सामने आई है और वही झोला प्रधानमंत्री ने साथ ले लिया है। इस झोले में ईडी, सीबीआई और भ्रष्टाचारियों को भर लिया है।