WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
सरायकेला। आरआईटी थाना क्षेत्र स्थित गम्हरिया में अपराधियों ने हाइवा चालक तिलक महतो (45) की गोली मारकर हत्या कर दी। तिलक महतो (45) को तीन गोलियां लगी है। घटना रेलवे स्टेशन के भीतरी पुल के पास सोमवार सुबह करीब छह बजे की है।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से खोखा बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई। तिलक महतो मूलरूप से चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत झाबरी का रहने वाला था। लेकिन करीब एक साल से गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास स्थित नीमडीह बस्ती में रहकर टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट में हाइवा चलाता था।