टेक डेस्क: ऑनर ने भारत में अपनी नई ऑनर 200 5जी सीरीज के लॉन्च की घोषणा कर दी है। Honor 200 5G और Honor 200 Pro 5G स्मार्टफोन्स देश में Amazon Prime Day Sales 2024 के तहत खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी ने Honor 200 5G Series को भारत में 18 जुलाई 2024 को लॉन्च करने की जानकारी दी है। आपको बताते हैं ऑनर के इन फोन्स के लॉन्च और फीचर्स से जुड़ी जानकारी…
HONOR 200 5G सीरीज के फीचर्स
जैसा कि हमने बताया ऑनर 200 5जी सीरीज से 18 जुलाई 2024 को पर्दा उठाया जाएगा। आने वाली ऑनर सीरीज के इन स्मार्टफोन्स में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड AI-पावर्ड Magic OS 8.0 मिलने की उम्मीद है।
Magic OS 8.0 के साथ फोन में कई AI फीचर्स जैसे Magic Portal, Magic Capsule, Parallel Space और फ्लैगशिप-लेवल AI फीचर्स मिलने की उम्मीद है। ऑनर 200 5जी में 6.7 इंच क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी जिस पर पंच-होल कटआउट मिलेगा।
वहीं HONOR 200 Pro 5G में 6.78 इंच क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी जिस पर पिल-शेप कटआउट में सेल्फी कैमरा मिलेगा। दोनों स्मार्टफोन्स में स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 4000 निट्स होगी। डिस्प्ले TUV Rheinland Flicker-free सर्टिफिकेशन के साथ आएगी।
ऑनर 200 5जी में एक अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन मिलेगी जिसकी मोटाई 7.7mm होगी। यह फोन ब्लैक और मूनलाइट व्हाइट कलर में मिलेगा। कंपनी ने खुलासा किया है कि आने वाले फोन्स में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और OS के साथ 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा लेंस मिलेगा।
ऑनर 200 5जी सीरीीज में 5200mAh की बैटरी मिलने की भी पुष्टि हुई है। बैटरी 100W वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। आने वाले दिनों में कंपनी द्वारा इन फोन्स के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।