21 सितंबर का दैनिक राशिफल: मेष राशि वालों को रचनात्मक रूप से किसी कार्य को करने का फायदा होगा. इन राशि वालों को क्रोध से बचने की जरूरत है. कर्क राशि वालों को पहले से सोचे-समझे कार्य में सफलता मिलने की संभावना रहेगी. महत्वपूर्ण कार्य में संघर्ष से बढ़ सकता है. आप समाज ने अपना स्थान बनाने में सफल होंगे. सिंह राशि वालों को शासन सत्ता से जुड़े मामले में सफलता मिलेगी. किसी विशिष्ट व्यक्ति का सहयोग, सानिध्य मिलेगा. नौकरी में पदोन्नति के सफल योग बनेंगे.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए सामान्य सुख एवं लाभ उन्नति कारक दिन रहेगा. बनते-बनते कार्य में अर्चन आएगी. सामाजिक मान एवं प्रतिष्ठा के प्रति सजग रहने की आवश्यकता रहेगी. क्रोध से बचें. सभी से तालमेल युक्त व्यवहार बनाए रखें. रचनात्मक रूप से कार्य करने से लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. अपने व्यवहार को सकारात्मक रखें.
कैसा होगा आर्थिक हाल?
संपत्ति के क्रय-विक्रय संबंधी कार्य में भागदौड़ करनी पड़ेगी. सोच समझकर इस संबंध में अंतिम निर्णय लें. धन की कमी का आभास होगा. अनावश्यक खर्चे से बचें. पैतृक संपत्ति के संबंध में पारिवारिक जनों के साथ वार्ता हो सकती है. आर्थिक क्षेत्र में आ रही बाधाएं कम होंगी.
कैसा होगा निजी जीवन?
आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. परस्पर एक दूसरे की भावनाओं को समझने की कोशिश करें. तभी आपके प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. एक दूसरे पर शक करेंगे. और अविश्वास करेंगे तो आपके संबंध बनने से पहले ही टूट जाएंगे. प्रेम विवाह के इच्छुक लोगों को आज अपने माता-पिता से इस संबंध में बात करनी चाहिए.
कैसी होगी सेहत?
शारीरिक रूप से अपने ऊपर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. कमजोरी, शारीरिक अंगों में दर्द आदि बीमारियों के प्रति सावधानी रखें. अपनी दिनचर्या को ठीक रखने का पूरा प्रयास करें. स्वास्थ्य संबंधी विशेष परेशानी आदि होने की संभावना कम रहेगी.
अपनाएं ये उपाय
पानी में छोटी इलायची डालकर स्नान करें.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए दिन अधिक लाभ व शांति कारक रहेगा. अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें. अधिक भावुकता वश महत्वपूर्ण कार्य में कोई निर्णय न लें. क्रोध पर नियंत्रण रखें. कार्य क्षेत्र में सामान्य उतार-चढ़ाव बना रहेगा. अपने व्यक्तित्व में सुधार करें. नौकरी करने वाले लोगों को लाभ और उन्नति की योग बनेंगे. व्यवसाय करने वाले लोगों को व्यापार में नवीन आय के स्त्रोत से लाभ होने की संभावना है.
कैसा होगा आर्थिक हाल?
आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कई स्रोतों से धन प्राप्त होगा. नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता का लाभ मिलेगा. संपत्ति के लेनदेन के लिए दिन अच्छा रहेगा. यद्यपि भाग दौड़ अधिक करनी पड़ेगी. किसी अभिन्न मित्र से धन एवं उपहार प्राप्त होंगे.
कैसा होगा निजी जीवन?
प्रेम संबंध में विशेष आकर्षण एवं समर्पण रहेगा जिससे आपको सुखद अनुभव होगा. प्रेम विवाह का प्रस्ताव आपका स्वीकार कर लिया जाएगा. पारिवारिक दायत्व को निभाने का यथासंभव प्रयास करें. बाद होने से परिवार में अशांति हो सकती है. वाणी पर संयम रखें.
कैसी होगी सेहत?
स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन अच्छा रहेगा. आपका शरीर एवं मन उत्साह एवं उमंग से भरा रहेगा. मन में सकारात्मकता बढ़ेगी. यदि आप पूर्व से ही किसी गंभीर रोग से पीड़ित है तो आज आपके रोग के भैय एवं भ्रम से मुक्ति मिलेगी.
अपनाएं ये उपाय
मिष्ठान भोजन का दान करें.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले सुस्ती व आलस्य के शिकार हो सकते हैं. आपको सुस्ती एवं आलस्य से बचना होगा. चुस्ती एवं स्फूर्ति के साथ अपने कार्य पर पूरे मनोयोग से ध्यान देना होगा. कार्यक्षेत्र में व्यर्थ भाग दौड़ अधिक बनी रहेगी किसी लंबी दूरी की यात्रा व विदेश यात्रा पर जाना पड़ सकता है. नौकरी में अधीनस्थ कोई षड्यंत्र रचकर आपको अधिकारी द्वारा अपमानित करा सकता है. व्यापार में अधिक जोखिम लेने से बचे.
कैसा होगा आर्थिक हाल?
आय एवं व्यय में तालमेल बिठाए फिजूल खर्ची से बचें. व्यापार में कड़ी मेहनत के बाद भी अपेक्षित धन लाभ नहीं होगा. पारिवारिक सदस्यों से खर्ची के सहखर्ची के कारण आपकी आर्थिक स्थिति चिंतनिय हो सकती है. नौकरी में आपको मालिक से आपको धन प्राप्त नहीं होगा. जिससे आप खाली हाथ ही रह जाएंगे. पिता से अपेक्षा से कुछ कम ही धन मिलेगा. आर्थिक पक्ष तनाव देने वाला सिद्ध होगा. कोई वस्तु चोरी हो सकती है.
कैसा होगा निजी जीवन?
अतरंग संबंधों में कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है. कार्यक्षेत्र में किसी साथी से आपको भाव नहीं मिलने से आपका मन खिन्न रहेगा. आप अपनी भावनाओं को अपने कार्य पर हावी न होने दे. अन्यथा काम खराब होने पर आपको अपने बॉस के एक क्रोध के शिकार हो सकते हैं.
कैसी होगी सेहत?
आपका स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा. खांसी जुकाम बुखार पेट दर्द जैसी मौसमी रोग की चपेट में आ सकते हैं. गंभीर रोग से ग्रसित लोगों को मन में एक भय बना रहेगा. किसी गुर्दे, पेशाब संबंधी रोग की जानकारी होने पर आप इलाज कराएं.
अपनाएं ये उपाय
अपने नौकरों को प्रसन्न रखें.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों को पहले से सोचे-समझे कार्य में सफलता प्राप्त होने की संभावना रहेगी. महत्वपूर्ण कार्य में संघर्ष से बढ़ सकता है. आप समाज ने अपना स्थान बनाने में सफल होंगे. लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. विरोधी पक्ष आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर सकता है. इस संबंध में सावधानी बरतें. कार्य क्षेत्र में आ रही परेशानियां कम होगी.
कैसा होगा आर्थिक हाल?
आर्थिक क्षेत्र में पुराने आय स्रोतों पर अधिक ध्यान देना पड़ेगा. आर्थिक मामलों में नीतिगत रूप से निर्णय लेने पड़ सकते हैं परिश्रम के अनुपात में धन की आमदनी कम होगी. धन के बचत की ओर ध्यान दें. अनावश्यक खर्च बढ़ सकता है. संपत्ति संबंधी क्रय विक्रय के लिए दिन शुभ रहेगा.
कैसा होगा निजी जीवन?
प्रेम संबंधों में संलग्न व्यक्तियों को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. जिससे परस्पर सुख सहयोग बना रहे हैं. प्रेम संबंधों में निकटता बढ़ेगी. पारस्परिक संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. एक दूसरे पर भरोसा बढ़ेगा. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का पूर्ण सहयोगात्मक व्यवहार नहीं रहेगा.
कैसी होगी सेहत?
स्वास्थ्य संबंधी छोटी-छोटी समस्याएं उभरकर सामने आ सकती है. हड्डियों, पेट दर्द एवं आंखों से संबंधित बीमारियों के प्रति विशेष सावधानी रखें. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती है. स्वास्थ्य के बारे में जागरूक रहने की आवश्यकता रहेगी. अपने मनोबल को कमजोर न होने दें.
अपनाएं ये उपाय
विष्णु जी के मंदिर में पीले कपड़े का तीन कोने वाला झंडा लगाएं.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों को शासन सत्ता से जुड़े मामले में सफलता मिलेगी. किसी विशिष्ट व्यक्ति का सहयोग, सानिध्य मिलेगा. नौकरी में पदोन्नति के सफल योग बनेंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को मनचाहा कार्य करने को मिलेगा. रोजगार तलाश कर रहे लोगों को रोजगार मिलेगा. व्यापार में मन लगाकर कार्य करें. सफलता अवश्य मिलेगी.
कैसा होगा आर्थिक हाल?
आपका दिन आर्थिक दृष्टि से सामान्य लाभ कारक रहेगा. धन के लेन-देन में आवश्यक सावधानी बरतें. कुटुंब परिवार में धार्मिक मांगलिक कार्य संपन्न होने के योग बनेंगे. भौतिक सुख संसाधन में वृद्धि होगी. भूमि, भवन, वाहन आदि के क्रय विक्रय के लिए दिन ठीक रहेगा.
कैसा होगा निजी जीवन?
परिजनों के मध्य पहले से कहां सुनी को आप सम्मान का विषय बनाकर घूमेंगे. आपको लगेगा कि मेरी बात को नहीं सुना गया है बेकार ही मुझे कटु वचन कहे गए हैं. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. भाई बहनों से संबंध मधुर बनेंगे.
कैसी होगी सेहत?
यद्यपि स्वास्थ्य को सुंदर व बलवान बनाने की दिशा में किए गए प्रयास सार्थक होते देखेंगे. आप नियमित योगासनों को भी थोड़ा करने में दिलचस्पी रखेंगे. जिससे स्फूर्ति बनी रहे और पूर्व की कमजोरी दूर हो जाए. लेकिन भोग विलास पर अंकुश लगाने में नाकामयाब होंगे.
अपनाएं ये उपाय
नागकेसर और जपा पुष्प पानी में डालकर स्नान करें.
कन्या राशि
कन्या राशि वाले महत्वपूर्ण कार्यों को दूसरे के भरोसे न छोड़ें. समय सकारात्मक रहेगा. अपने व्यवहार को अच्छा बनाने की कोशिश करें. समाज में अपनी पहचान बनाने का प्रयास करें. व्यापार लाभदायक एवं उन्नति कारक रहेगा. अपनी आवश्यकताओं को अधिक ना बढ़ने दें. समाज में मान एवं प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहें.
कैसा होगा आर्थिक हाल?
आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. धन में वृद्धि होगी. वाहन खरीदने की योजना सफल होगी. धन संपत्ति के संबंध में पारिवारिक सदस्यों के साथ बातचीत हो सकती है. धन की कि आय तो बनी रहेगी परंतु व्यय भी अनुपात में होने की पूर्ण संभावना है.
कैसा होगा निजी जीवन?
प्रेम संबंधों में आई दूरी कम होगी. जिससे मन में प्रसन्नता का अनुभव होगा. किसी अभिन्न मित्र से काफी लंबे समय बाद भेंट होगी. आध्यात्मिक कार्य में अभिरुचि रहेगी. किसी दूर देश के प्रियजन का सुखद समाचार मिलेगा. परिवार में आपसी मतभेद समाप्त होंगे.
कैसी होगी सेहत?
पेट से संबंधित रोग कष्ट एवं परेशानी का सबब बनेगा. माता के यकायक बीमार होने से आपको भरीतनाव हो सकता है.
अपनाएं ये उपाय
मंदिर में दही दान करें.
तुला राशि
तुला राशि वालों को कार्यक्षेत्र में व्यर्थ वाद विवाद से बचने की जरूरत है अन्यथा झगड़ा हो सकता है. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं. यात्रा में कोई कीमती वस्तु का विशेष ध्यान रखें. अन्यथा समान चोरी अथवा गुम हो सकता है. व्यापार में सरकारी विभाग के कारण विघ्न बाधा आने से मन खिन्न रहेगा. माता से को लेकर मन में कुछ तनाव हो सकता है.
कैसा होगा आर्थिक हाल?
व्यापार में अपेक्षित आमदनी ना होने से मन खिन्न रहेगा. परिवार में परिजनों द्वारा की जा रही सेहखर्ची धन हानि का सबब बनेगी. किसी साथी से मनपसंद उपहार प्राप्त अथवा धन मिल सकता है. सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने वेतन बढ़ाने का शुभ समाचार मिलेगा.
कैसा होगा निजी जीवन?
प्रेम संबंधों में व्यर्थ शक एवं संदेह करने से बचें. कोई तीसरा व्यक्ति उसका फायदा उठा सकता है. अपने साथी के प्रति अपना विश्वास प्रकट करें. संबंधों में निकटता आएगी. अविवाहित लोगों को अपने विवाह से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा.
कैसी होगी सेहत?
पेट से संबंधित रोग कष्ट एवं परेशानी का सबब बनेगा. पूर्व से चले आ राजे गंभीर रोगों के प्रति विशेष सावधानी बरतें. मौसमी संबंधी रोग, शरीर दर्द, उल्टी, खांसी आदि होने पर तुरंत उपचार कराएं. माता के यकायक बीमार होने से आपको भरीतनाव हो सकता है.
अपनाएं ये उपाय
मंदिर में दही दान करें और सफेद चंदन का तिलक लगाएं.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों का दिन शुभ और फलदायक रहेगा. कार्य क्षेत्र में संघर्ष अधिक हो सकता है. व्यापारिक परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेगी. सामाजिक क्षेत्र में नई जान पहचान बनेगी. कार्यक्षेत्र में अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की कोशिश करें. व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्तियों को अचानक लाभ प्राप्त होने की संभावना रहेगी.
कैसा होगा आर्थिक हाल?
आर्थिक क्षेत्र में उतार-चढ़ाव वाली जैसी स्थिति रहेगी. आर्थिक पक्ष को सुद्धरण करने के लिए योजनाबद्ध रूप से कार्य करने की जरूरत रहेगी. नई संपत्ति के क्रय विक्रय के संबंध में भाग दौड़ करनी पड़ेगी. धन अधिक खर्च हो सकता है.
कैसा होगा निजी जीवन?
प्रेम संबंधों में अधिक महत्वाकांक्षा बढ़ सकती है. अपनी भावनाओं को अधिक समय तक न बढ़ने दें. रोकने का प्रयास करें. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के मध्य पारिवारिक मसलों को लेकर मतभेद उभर सकते हैं. वैवाहिक जीवन की ओर ध्यान दें.
स्वास्थ्य का रखें ध्यान
स्वास्थ्य संबंधी विशेष परेशानी इत्यादि होने की संभावना रहेगी. अपनी दिनचर्या को नियमित रखें. मानसिक तनाव से बचने का प्रयास करें. शराब का सेवन कर वाहन तीव्र गति से न चलाएं. अन्यथा दुर्घटना हो सकती है.
अपनाएं ये उपाय
गौ माता की सेवा करें. गाय को हरा चारा दान करें.
धनु राशि
धनु राशि वालों के परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा. परिवार में खुशियों का संचार होगा. बेरोजगार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. आपको समाज में उच्च पद प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क बनेंगे. कार्य क्षेत्र पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. अपनी आवश्यकताओं को सीमित रखें. इष्ट मित्रों के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं.
कैसा होगा आर्थिक हाल?
आर्थिक दृष्टि से दिन बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. किसी ऐसे व्यक्ति अथवा कार्य से धन लाभ होगा कि आपने कभी उम्मीद नहीं की होगी. व्यापार में आय के स्रोत बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे. आर्थिक क्षेत्र में संलग्न लोगों को अपनी वाक पटुता एवं मधुर व्यवहार के कारण धन लाभ होगा.
कैसा होगा निजी जीवन?
माता-पिता का स्नेह प्राप्त होने के योग बनेंगे. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. वैवाहिक जीवन में पति पत्नी के मध्य संबंध मधुर बनेंगे. प्रेम संबंध में सुखद एवं आनंददायक समय व्यतीत होगा. प्रेम विवाह की योजना बना रहे लोगों को अपने परिजनों से सहमति मिलने से अपार प्रसन्नता होगी.
कैसी होगी सेहत?
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. खानपान संबंधी असावधानी करने से बचे. अन्यथा कुछ मौसमी रोग जैसे पेट दर्द ,सिर दर्द ,बुखार ,उल्टी ,दस्त आदि हो सकते हैं. परिवार में किसी प्रियजन के गंभीर रूप से बीमार होने से आपको आपके रक्तचाप में अचानक वृद्धि होने से आपको आगे स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है.
अपनाएं ये उपाय
केसर का तिलक माथे पर लगाएं.
मकर राशि
मकर राशि वालों के कार्य क्षेत्र में कोई ऐसी घटना घट सकती है जिससे आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. भौतिक सुख-सुविधा में वृद्धि होगी. व्यापार में आय बढ़ेगी. शेयर, लॉटरी, दलाली आदि से लाभ होगा. उपयोग धंधे में विस्तार की योजना बनेगी. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. किसी मित्र से भेंट होगी. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा.
कैसा होगा आर्थिक हाल?
व्यापारिक स्थिति में सुधार होगा. आय के नए स्रोत खुलेंगे. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. किसी साथी से धन एवं आभूषण प्राप्त होंगे. व्यापार में किए गए नए परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होंगे. आप भोग विलास पर अत्यधिक खर्च करेंगे.
कैसा होगा निजी जीवन?
प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आने से मन प्रसन्न रहेगा. किसी अभिन्न मित्र के साथ गीत संगीत मनोरंजन आदि का लुफ्त उठाएंगे. प्रेम विवाह की इच्छा रखने वाले लोगों को आज अपने परिजनों से बात करनी चाहिए. बात बनने की संभावना अधिक है.
कैसा होगा स्वास्थ्य?
स्वास्थ्य संबंधी किसी गंभीर समस्या से ग्रसित हैं तो आज स्वास्थ्य संबंधी स्वास्थ्य के प्रति जरा सावधानी बरतें. आमतौर पर स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. किसी दूर देश से प्रियजन से शुभ समाचार मिलेगा. कान से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा.
अपनाएं ये उपाय
हरे कपड़े में मूंग की दाल रखकर दक्षिणा सहित दान करें.
कुम्भ राशि
कुंभ राशि वालों को नौकरी में पदोन्नति के साथ वाहन सुख में वृद्धि होगी. विवाह की योजना सफल होगी. व्यापारिक स्थिति में सुधार होगा. परिवार संग पर्यटक स्थल की सैर करेंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य की सफलता से उत्साह में वृद्धि होगी.
कैसा होगा आर्थिक हाल?
बैंक में जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी. व्यापार में आय अच्छी होगी. नौकरी में उच्च अधिकारी की निकटता का लाभ मिलेगा. किसी अतरंग साथी से वस्त्र एवं आभूषण का लाभ मिलेगा. किसी वाहन संबंधी कार्य में पूंजी निवेश करेंगे.
कैसा होगा निजी जीवन?
संबंधों में भावनाओं की बजाए धन का महत्व अधिक महसूस करेंगे. कोई परिजन कटु वचन बोलकर आपको आपको दुख पहुंचा सकता है. प्रेम संबंध में अधिक भावुकता से बचें. अन्यथा बनी बात बिगड़ जाएगी. समय की चाल को समझ कर अपनी चाल को चले तभी सफल होंगे.
कैसा रहेगा स्वास्थ्य?
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. किसी गंभीर रोग का भय एवं भ्रमदूर दूर होगा. उदर संबंधी यदि कोई समस्या है तो आज आप उसके प्रति विशेष सावधानी बरतें. खाने में सुपाच्य और स्वादिष्ट भोजन लें.
अपनाएं ये उपाय
बृहस्पति यंत्र का हल्दी की माला पर 108 बार जाप करें.
मीन राशि
मीन राशि वालों का दिन सामान्य लाभदायक रहेगा. बनते बनते कार्य में अर्चन आएगी. सामाजिक मान प्रतिष्ठा के प्रति सजग रहने की आवश्यकता रहेगी. क्रोध से बचें. सभी से तालमेल युक्त व्यवहार बनाए रखें. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं. कार्य क्षेत्र में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. कोई बड़ा निर्णय न ले. अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है.
कैसा होगा आर्थिक हाल
संपत्ति के विक्रय संबंधी कार्य में भाग दौड़ करनी पड़ेगी. सोच समझकर इस संबंध में अंतिम निर्णय लें. धन की कमी का आभास होगा. अनावश्यक खर्चों से बचें. आर्थिक मामलों में अधिक समझौता वाली नीति से परहेज रखें.
कैसा होगा निजी जीवन
प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव जैसी स्थिति रहेगी. संदेहासपद स्थिति से बचें. पारिवारिक समस्या पर अधिक ध्यान दें. प्रेम संबंधों में परस्पर भावनात्मक आदान-प्रदान करने से प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. क्रोध पर नियंत्रण रखें.
कैसा होगा स्वास्थ्य
स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति अधिक जागरूक रहने की आवश्यकता रहेगी. यात्रा करते समय खाने पीने की वस्तुओं में संयम रखें. श्वास से संबंधी विशेष परेशानी आदि होने की संभावना कम रहेगी.
अपनाएं ये उपाय
पानी में शंख डालकर स्नान करें.