अररिया। फारबिसगंज प्रखंड के मझुवा पंचायत के रानीगंज डुमरिया गांव के वार्ड संख्या एक में देर रात्री अचानक आग लगने से चार परिवार का घर जलकर राख हो गया। आग पर काबू पाते-पाते चारों परिवार के घरों मे आग फैल गया,जिसके कारण घर में रखे नगदी साढ़े तीन लाख रूपये,आभूषण समेत सारा सामान जलकर राख हो गया।काफी मशक्क्त के बाद अग्निशमन विभाग के द्वारा आग पर काबू पाया गया।आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
पीड़ित प्रतिमा देवी, प्रमिला देवी, अमित मंडल, महेंश मंडल, दिनेश मंडल ने बताया कि हमलोग खाना खाकर सो गए थे तभी अचानक आग की लपेटे देखकर हमलोग जान बचाकर किसी तरह बाहर निकले। हो हल्ला करने पर ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन सबकुछ जलकर राख हो गया।घटना की सूचना मिलने पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने पीड़ित परिजनों के घर पहुंच कर ढांढस बंधाया।
दिलीप पटेल ने घटना स्थल से अंचल पदाधिकारी अनिल ठाकुर को फोन पर आग लगने की घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित का सबकुछ जलकर राख हो गया,जिसे अविलम्ब सरकारी सहायता राशि देने की मांग की।वहीं सीओ के निर्देश पर हक्का कर्मचारी अरविंद पासवान ने घटना की जायजा लिया।