कोडरमा। विधान सभा मानसून सत्र के दौरान शून्यकाल में अपने क्षेत्रों के विभिन्न समस्याओं को लेकर समाधान को लेकर विधायक डाॅ. नीरा यादव के द्वारा विगत दिनों मानसून सत्र के दौरान किया गया। ज्ञात हो कि झुमरीतिलैया नगर में जीरो कट बिजली हेतू पूर्व से स्वीकृत 25 मेगावाट है परंतु फिर भी 10-12 घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है, इसे डाॅ. नीरा यादव द्वारा नगर के लिए बढ़ाकर 40 मेगावाट बिजली आपूर्ति की मांग की गई एवं कोडरमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वन सीमावर्ती इलाकों जैसे नादकरी, हरलाडीह, पपलो, मसनोडीह, फुलवरिया, पचगावा आदि गांवों में जंगली जानवरों हाथी, नीलगाय, वन सुअरों से फसल, मकान एवं जान माल की सुरक्षा की स्थाई समाधान की भी मांग किया।
वहीं बुधवार को युवाओं को रोजगार को लेकर किए गए विपक्ष के महत्वपूर्ण प्रश्नों पर मुख्यमंत्री का वक्तव्य सदन में नहीं आने पर जोरदार हंगामे से एनडीए के सभी विधायकों द्वारा अनिश्चितकालिन धरना विधानसभा में ही कर दिया गया और रात भर वहीं विधायक डटे रहे। इनलोगों के वहां रहने पर अंदर के सारे एसी, लाइट, दरवाजा, पानी बंद कर दिए गए और सुबह खींच कर बाहर कर दिए गए। उन विधायकों में कोडरमा विधायक डाॅ. नीरा यादव को भी निलंबित कर दिया गया।
इस पर डाॅ. नीरा यादव ने कहा यह धरती वीरांगना फूलो झानों और भगवान बिरसा मुंडा की धरती है, यहां के लोग संयमित और सीधे साधे हैं पर कमजोर नहीं, हक के लिए लड़ना जानते हैं। मैं जनहित की लड़ाई लड़ रही हूं, लोगों की उम्मीद मुझ पर टिकी है तो मेरा भी फर्ज है कि उनकी आवाज़ को मैं सदन के पटल पर रखूं परंतु यह सरकार आवाजों को दबाने की भरपूर कोशिश कर रही है।