WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
अररिया। फारबिसगंज के तिरसकुंड पंचायत के प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में स्कूली बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीय मानवता एकता जुटता दिवस पर मानव श्रृंखला बनाकर एकजुटता की अपील की।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान शिक्षक कुमार राजीव रंजन ने अंतर्राष्ट्रीय मानवता एकता जुटता दिवस की प्रासंगिकता पर बच्चों से बातचीत की और दुनिया भर में एकजुटता और सहनशीलता को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया।
उन्होंने बताया कि यह दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया जाता है।लोगों की विविधता के बीच एकता,शांति और भाईचारा बनाए रखने के उद्देश्य से यह दिवस प्रतिवर्ष 20 दिसंबर को मनाया जाता है। मौके पर स्कूल के अन्य शिक्षक और ग्रामीण मौजूद थे।