मरकच्चो (कोडरमा)। कोडरमा-कोवाड़ मुख्य मार्ग स्थित राधा फ्यूल जंक्शन के समीप बुधवार दोपहर एक हुंडई कार ने साइकिल सवार छात्र को अपनी चपेट में लेते हुए पेड़ से टकरा गयी। पेड़ में टकराने के कारण कार क्षतिग्रस्त हो गया तथा स्कूल से पढ़कर आ रहे 18 वर्षीय छात्र प्रिंस कुमार पिता कन्हैया पासवान साकिन अम्बाडीह पपलो निवासी बुरी तरह घायल हो गया। वहीं साथ में आ रहे छात्र रोशन कुमार पिता प्रदीप राणा साकिन अम्बाडीह पपलो निवासी को मामूली चोट लगी।
दोनों छात्र संत जेवियर्स स्कूल मरकच्चो के अष्टम वर्ग के छात्र है। मिली जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय सुभाष विश्वकर्मा पिता काशी विश्वकर्मा साकिन चैपारण निवासी अपनी कार एमएच 31एजी-7054 से अपने पत्नी व बच्चों के साथ बिरनी थाना राजधनवार जा रहा था। कार तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हो गया और ट्यूशन से घर जा रहे छात्र पिं्रस कुमार को अपने चपेट में लेते हुए पेड़ से टकरा गयी। वहीं कार में सवार पत्नी रूबी देवी, बेटा सुधांशु कुमार एवं सिद्धार्थ कुमार घायल हो गये।
वहीं राहगीरों की मदद से घायल छात्र व घायल कार सवार लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो लाया गया, जहां डाॅ. आकांक्षा सिन्हा ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर एएसआई मदन मोहन शर्मा घटना स्थल पर पहुंचकर कार को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गये।