रामगढ़ । पतरातू में 17 जुलाई को एक दुखद घटना घटी। एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और दारोगा सोनू साव को अपराधियों ने गोली मार दी। उन्हें रांची स्थित मेडिका अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सांसद सह अध्यक्ष वित्त सम्बन्धी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा ने तुरंत जिला प्रशासन से घटना की जानकारी ली।
उन्होंने रामगढ़ एसपी से घटना पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही अस्पताल में चिकित्सकों से बात कर दोनों अधिकारीयों के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्राप्त की। जयंत सिन्हा ने कहा कि मैं जिला प्रशासन के साथ निरंतर संपर्क में हूं। झारखण्ड में आज अपराधी बेखौफ हैं। जेएमएम-कांग्रेस की सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह जर्जर हो गई है। जिस राज्य में पुलिस सुरक्षित नहीं है, वहां जनता का क्या हाल होगा? झारखण्ड की जनता स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही है। राज्य सरकार दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करे।