रायगढ़। एक्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा है कि भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। प्रदेश की जनता ने मोदी के आह्वान पर डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत का जनादेश दिया है। मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर ओपी ने कहा वे पार्टी के छोटे कार्यकर्ता है।भाजपा में पद महत्वपूर्ण नही बल्कि दायित्व महत्वपूर्ण होता है।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं रमन सिंह ,अरुण साव ,बृजमोहन अग्रवाल ,अजय चंद्राकर के नामों का जिक्र करते हुए ओपी चौधरी पूर्ण बहुमत की सरकार के लिए आश्वत नजर आए। जैसे क्रिकेट के अंतिम बाल में परिणाम बदलने की संभावना रहती है ,वैसे ही भाजपा हर चुनाव को पूरी गंभीरता से लड़ती है और अंतिम समय में भी चमत्कारिक परिणाम के लिए कांग्रेस तैयार रहे। ओपी में कहा भाजपा ने 2003 के दौरान तमाम पूर्वानुमानो को धत्ता बताते हुए कांग्रेस की जोगी सरकार को सत्ता से बाहर करते हुए हैट्रिक बनाई। कांग्रेस के झूठे वादों में आकर जनता ने भूपेश सरकार को एक मौका दिया ,अब वे पच्चीस सालों तक सत्ता से बाहर रखेंगे।
प्रदेश में हुए भारी मतदान को ओपी ने भूपेश सरकार के बिदाई का संकेत बताया। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी,वादाखिलाफी से परेशान थे। वही भूपेश सरकार द्वारा घर पहुंच शराब सेवा से महिलाएं परेशान थी। पीएससी भर्ती में घोटाले से युवा परेशान थे। छत्तीसगढ़िया की बात कहने वाले भूपेश सरकार ने बाहर के लोगों को राज्यसभा सांसद बनाकर छत्तीसगढ़ वासियों का अपमान किया है। जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने भाजपा के पक्ष में जनादेश दिया है।