कोडरमा। जयनगर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में दहेज के लिए नव विवाहिता रुएदा की हत्या कर दी गयी। इस बाबत ससुराल वालों पर मामला दर्ज कराया गया है। ससुराल के सभी लोग फरार हैं।
मृतका के पिता मोइन मियां ग्राम ताराटांड थाना नवलसाही ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि पुत्री रुएदा प्रवीण की शादी गत वर्ष मेराज अंसारी ग्राम नवादा के साथ हुई थी। शादी बाद बेटी से उसका पति मेराज अंसारी, सास जेतूना खातून, देवर तोहिद अंसारी, मोकिम अंसारी, गोतनी माजदा खातून एक अपाची बाइक एवं एक लाख पचास हजार रुपये मांगने लगे। इस दौरान समझौता हुआ। वार्ड सदस्य समसुल मियां ने आश्वासन दिया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा, यह पंचायत मौखिक रहने दीजिए।
इसके बाद उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा। फिर 23 मई को दोबारा पंचायत कर समझौता हुआ। रात करीब 10 बजे नराज अंसारी ने फोन किया की उसकी बेटी ने खुदकुशी कर ली है। मैं और मेरे गांव के लोग नावाडीह गांव पहुंचे तो देखा कि लड़की पलंग पर मरी पड़ी है। सभी घर वाले फरार थे। फांसी का कोई दाग नहीं देखे। उसने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को उसके ससुराल वालों ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है।