कोडरमा। भीषण गर्मी को देखते हुए जिले में आम जनों तक पेयजल की सुविधा, विशेषकर शहरी क्षेत्रों में सुलभ एवं अबोध तरीके से उपलब्ध कराये जाने को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देशानुसार क्विक रिस्पांस टीम (क्यू.आर.टी) का गठन किया गया है। उपायुक्त ने क्यू.आर.टी. टीम को निदेश दिया है कि जिन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या उत्पन्न होती है अथवा पेयजल से संबंधित पेयजल पाईप के क्षतिग्रस्त होने, मोटर खराब होने की स्थिति में अपने-अपने क्षेत्रों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निमित आपस में समन्वय स्थापित कर त्वरित गति से सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। साथ ही जिन क्षेत्रों में पाईप लाईन अथवा अन्य कारणों से पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है, उन स्थलों पर टैंकर को टैग करते हुए पेयजल आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें।
जिला स्तर क्यूआरटी टीम में ये शामिल हैं
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, कोडरमा
दीपक कुमार, कनीय अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, कोडरमा 7541920901
नगर परिषद, झुमरी तिलैया, कोडरमा
सतीश कुमार, नगर प्रबंधक, नगर परिषद, झुमरी तिलैया 7004049486
नगर पंचायत कोडरमा
संजीत कुमार साहू, सीएमएम, नगर मिशन प्रबंधक, नगर पंचायत कोडरमा 8340281548
वहीं क्यूआरटी टीम के वरीय पदाधिकारी के रूप में कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल कोडरमा एवं संबंधित नगर निकाय क्षेत्र के प्रशासक को रखा गया है और उन्हें क्षेत्रों से आने वाली पेयजल समस्या के निराकरण हेतु क्यू.आर.टी टीम के द्वारा किये जा रहे कार्यों का अनुश्रवण करने का निर्देश दिये। साथ ही क्यू.आर.टी टीम के सभी सदस्यों को पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है।