WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
खूंटी। उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) से संबंधित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में एफपीओ के कार्यों की समीक्षा की। उपायक्त ने कहा कि एफपीओ के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि और कृषि व्यवसाय को सशक्त बनाना महत्वपूर्ण है। उन्होंने एफपीओ के लिए ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली।
साथ हीं सभी अहर्ता पूर्ण करने वाले समूहों का चयन करते हुए अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने एफपीओ को मजबूती एवं प्रोत्साहन प्रदान करने, गुणवत्तायुक्त उत्पादन, बेहतर विपणन और औद्योगिकी तक पहुंच बनाने के विषय पर भी चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारियों के अलावा एफपीओ और समूहों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।