झुमरीतिलैया (कोडरमा)। डुमरी विधानसभा के उप चुनाव में इण्डिया समर्थित झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी की जीत पर विपक्षी दलों इंडिया गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने झंडा चैक पर पटाखे फोड़कर और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जश्न मनाया। जहां उप चुनाव झांकी है 2024 बाकी है, मोदी सरकार सिहांसन खाली करो इंडिया गठबंधन आ रही है, तानाशाही भाजपा सरकार मुर्दाबाद आदि नारे लगाए जा रहे थे। इस अवसर पर विपक्षी दलों के नेताओं ने डूमरी की जनता को बधाई देते हुए कहा कि झामुमो उम्मीदवार के पक्ष में निर्णायक जनादेश देकर डुमरी के वोटरों ने भाजपा-आजसू के अवसरवादी गठबंधन के नफरती प्रचार और संकीर्ण जातिवादी अपील को खारिज कर दिया है।
उप चुनाव का यह सकारात्मक परिणाम भविष्य में धर्मनिरपेक्ष-लोकतांत्रिक शक्तियों की एकता को और मजबूत करेगा और 2024 के लोकसभा चुनाव में झारखंड की सभी 14 सीटों पर इंडिया गठबंधन जीत दर्ज करेगा। कार्यक्रम में झामुमो के जिलाध्यक्ष बिरेन्द्र पाण्डेय, गंगा यादव, संजय कुमार साजन, दीपक विश्वकर्मा, राजद के जिलाध्यक्ष रामधन यादव, सुभाष यादव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान, पिंकु सहाय, सईद नसीम, सीपीएम के जिला सचिव असीम सरकार, संजय पासवान, रमेश प्रजापति, माले के जिला सचिव राजेन्द्र मेहता, भूवनेश्वर केवट, इब्राहिम अंसारी, आप पार्टी के जिलाध्यक्ष दामोदर यादव, उदय द्विवेदी सहित दर्जनों नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।