पलामू। जिले के मनातू थाना अंतर्गत आने वाले अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के बच्चों के लिए पलामू पुलिस ने एक अनूठी पहल की है। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत गुरुवार से इन ग्रामीण बच्चों के लिए आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं की शुरुआत की गई। यह कक्षाएं विशेष रूप से उत्पाद सिपाही, झारखंड पुलिस, झारखंड सचिवालय, एसएससी, जीडी आदि परीक्षाओं की तैयारी के लिए आयोजित की जा रही हैं।
इन कक्षाओं का आयोजन प्रत्येक सप्ताह गुरुवार और रविवार को किया जाएगा। मनातू थाना के विभिन्न गांव, जो कि उग्रवाद से प्रभावित और आर्थिक, शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े हुए हैं, के बच्चों के लिए यह पहल वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार की गई है। इस कोचिंग के माध्यम से न केवल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी, बल्कि पुलिस और ग्रामीण जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का भी प्रयास किया जा रहा है। इस पहल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के बीच शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने और उनके भविष्य को संवारने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए गए हैं। इस कक्षा में नागद, केदल, करमा, मिटार, पदमा, रबदा और मनातू जैसे उग्रवाद प्रभावित गांव के बच्चे शामिल हो रहे हैं और इसका लाभ उठा रहे हैं।
इस कोचिंग को मनातू थाना के प्रभारी पु.अ.नि. निर्मल उरांव, पु.अ.नि. राजेश कुमार, पु.अ.नि. संतोष कुमार गुप्ता और पु.अ.नि. अनीश राज द्वारा संचालित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में इस पहल को लेकर काफी खुशी है और वे शिक्षा के प्रति उत्साहित हैं। पलामू पुलिस परिवार की ओर से यह पहल निरंतर जारी रहेगी, जिससे ग्रामीण बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकेगा।