डोमचांच (कोडरमा)। अनुमंडल पदाधिकारी कोडरमा-सह-प्रशासक नगर पंचायत डोमचांच संदीप कुमार मीणा के द्वारा नगर पंचायत डोमचांच क्षेत्र के होल्डिंग टैक्स नहीं देने वाले बड़े बकायेदारों का खाता फ्रीज करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने राजस्व संग्रहन, होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाईसेंस से संबंधित समीक्षा बैठक की। इसमें नगर पंचायत राजस्व एजेंसी के कार्यों पर असंतोष जताया तथा छः माह ज्यादा होने के बाद भी मात्र 48 प्रतिशत राजस्व वसूली पर नराजगी जताई।
एजेंसी के प्रतिनिधि ने बैठक में कहा कि कई लोग टैक्स नहीं दे रहे, इससे बकाया टैक्स राशि काफी बढ़ गई है। इस पर प्रशासक ने सभी के साथ कड़ाई से पेश आने को कहा। कई मकान मालिक अपने मकान का व्यवसायिक उपयोग कर रहे जबकि नगर पंचायत डोमचांच को आवासीय होल्डिंग्स टैक्स दे रहे हैं। उन सभी को चिन्हित कर व्यवसाय के लिए अनुज्ञप्ति की मांग करने का निर्देश दिया। प्रशासक के द्वारा राजस्व एजेंसी हर हालत में शत-प्रतिशत टैक्स वसूली करने का निर्देश दिया, बैठक में नगर प्रबंधक, टैक्स कलेक्टर एवं सभी कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
इनका खाता हो सकता है फ्रीज
फ्रीज किये जाने वाले खातों में वार्ड नं.-08 स्थित बाजार रोड के अनिल कुमार सुण्डी, संजय कुमार एवं सुनील सिन्हा, वार्ड नं.-07 स्थित ढाब रोड के युवराज मेमोरियल स्कूल, वार्ड नं.-08 स्थित गिरीडीह रोड के संजय कुमार, वार्ड नं.-10 स्थित गिरीडीह रोड के हीरालाल सुन्डी, महेश प्रसाद एवं मनोज कुमार मेहता, वार्ड नं-12 स्थित गिरीडीह रोड के मंयक कुमार, सरयू मंडल, बासूदेव पंडित एवं बंसत कुमार मेहता के नाम शामिल हैं।
दूसरी ओर अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर प्रशासक नगर पंचायत डोमचांच संदीप कुमार मीणा द्वारा नगर पंचायत डोमचांच क्षेत्र अंतर्गत छठ घाटों का भ्रमण किया। वहीं उन्होंने शिवसागर तालाब, नवा आहार तालाब, टाको आहार तालाब एवं महेशपुर घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर प्रबंधक को निर्देश दिया कि अपने स्तर पर सभी छठ घाटों की साफ-सफाई करें। साथ ही सभी छठ घाटों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर पानी की साफ-सफाई करें।