रांची। अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने अपर बाजार स्थित किशोरगंज चौक में बीएम हाइट्स स्थित ऑफिस में अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का खुलासा किया है। डीजी अनुराग गुप्ता ने बताया कि सीआईडी को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद सत्यापन में पाया गया कि एकरामुल अंसारी और रविकांत की ओर से आरआईसीआई कंसल्टेंसी सर्विस, जीजी इन्फोटेक और आरग्या ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक फर्जी कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा है।
साथ ही यूके और ऑस्ट्रेलिया के सिटिजन को इंटरनेट कॉलिंग सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर कॉल करते थे। कॉल करने के लिए ये लोग दो शिफ्ट में विदेशी नागरिकों को फोन करने के लिए 15-30 लोगों को नौकरी पर रखे हुए थे। सत्यापन के दौरान करीब 30 कंप्यूटर सिस्टम की जांच की जा रही है जिसमें कई विदेशी नागरिकों का डाटा और प्राइवेट डाटा पाया गया। साथ ही विदेशी नागरिकों को प्रोटोन मेल का प्रयोग कर विदेशी इंटेलिजेंस एजेंसी के नाम पर एक्सटॉर्शन का ईमेल भेजकर रिमोट डेस्कटॉप एप्लीकेशन का प्रयोग कर ठगी करने का काम करते थे। मामले की जांच की जा रही है।