कोडरमा। सिविल सर्जन कार्यालय स्थित सभागार में अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। तत्पश्चात सदर अस्पताल परिसर में सभी अस्पताल कर्मी, सहिया, मरीज के परिजनों के साथ पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए उन्हें प्रेरित किया। वहीं जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डाॅ. विकास चैधरी ने बताया की जागरूकता बढ़ाने और वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 7 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस मनाया जाता है।
वहीं उन्होंने बताया कि पृथ्वी को हरा-भरा रखने के लिए पौधरोपण करना आवश्यक है एवं पौधों के पेड़ बनने तक उनका पोषण करना चाहिए। सभी लोग एक समान हवा में सांस लेते हैं और एक वातावरण सभी की रक्षा और पोषण करता है इसलिए पर्यावरण का संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है। इसलिए हमें पर्यावरण की रक्षा के लिए मजबूत निर्णय लेना चाहिए। मौके पर एसटीटी नीजर कुमार आदि मौजूद थे।