WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर)। जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। केसरपुर पिकेट में तैनात पुलिसकर्मी पशुपति महतो, साधनपाल एवं नारायण महतो को निलंबित किया गया है।
एसएसपी ने शुक्रवार को बताया कि पांच मार्च को गालूडीह थाने के बघुडिया पंचायत के केसरपुर एवं गुडाझोर के ग्रामीणों के साथ केसरपुर पिकेट में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों ने अभद्र व्यवहार किया था। इसकी सूचना एसएसपी तक पहुंची। इसके बाद मामले का जांच डीएसपी से कराया गया। जांच में दोषी पाये जाने के बाद केसरपुर पिकेट में तैनात तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया।