रांची , 17 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य सरकार पूर्व चैंपियन एथलीट खिलाड़ियों से कोच के तौर पर सेवा लेगी। इसके लिए झारखंड खेल प्राधिकरण ने नियुक्ति संबंधी विज्ञापन जारी करते दो नवंबर तक आवेदन मांगे हैं। इसके मुताबिक सात जिलों के खेलो इंडिया सेंटर्स में कोच के तौर पर पूर्व एथलीट खिलाड़ियों को कोच के तौर पर अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया जाएगा।
इनमें गिरिडीह, देवघर, लातेहार, गुमला, पाकुड़, जामताड़ा और लोहरदगा जैसे जिले शामिल हैं। इन सभी जिलों में अलग अलग खेल के लिए खेलो इंडिया सेंटर में 1-1 कोच रखे जाएंगे। गिरिडीह जिले के जमुआ स्टेडियम स्थित खेलो इंडिया सेंटर में फुटबॉल के लिए एक कोच नियुक्त किया जाएगा।
देवघर के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कुमैठा स्थित सेंटर में एथलेटिक्स के लिए एक, लातेहार के आवासीय स्पोर्ट्स सेंटर में एथलेटिक्स के लिए एक, गुमला के आवासीय एथलेटिक्स ब्वॉयज ट्रेनिंग सेंटर में भी एथलेटिक्स के लिए एक, पाकुड़ में जिला स्तरीय स्टेडियम (बैंक कॉलोनी) सेंटर में एथलेटिक्स के लिए एक कोच की जरूरत है। जामताड़ा में इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन के लिए एक और लोहरदगा में यूपीजी हाईस्कूल बिटपी सेंटर में
वेबसाइट www.sajha.in से आवेदन संबंधी जानकारी लेकर जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ इसे मोराबादी, रांची स्थित साझा कार्यालय के पते पर दो नवंबर तक भेज देना होगा। चयनित अभ्यर्थियों को बाद में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।