लोहरदगा। लोहरदगा पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जेजेएमपी का पूर्व सदस्य जिसपर झारखण्ड सरकार के द्वारा एक लाख का इनाम घोषित उग्रवादी को गिरफ्तार किया। जो करीब आठ वर्षों से फरार चल रहा था। लोहरदगा पुलिस ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बदला में छिपकर आने की सूचना मिली जिसके आधार थाना प्रभारी लोहरदगा थाना के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर लोहरदगा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बदला में बूटी डॉक्टर के घर के पास से घेराबंदी कर छापेमारी किया गया।
छापेमारी के क्रम में झारखण्ड सरकार द्वारा घोषित एक लाख का इनामी नक्सली तथा किस्को थाना काण्ड संख्या 65/2009 दिनांक 00-09-2009 धारा 149/451/323/364/120(B) भा0द0वि0 एवं 17 CLA एक्ट के अभियुक्त ललिन्द्र महतो उर्फ ललिन्द्र यादव उम्र 35 वर्ष पिता स्व० लखन महतो ग्राम सेमरडीह थाना किस्को जिला लोहरदगा को गिरफ्तार कर लोहरदगा थाना लाया गया।