कानपुर। यहां ग्रीन पार्क में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में तीन दिन बारिश के कारण केवल 35 ओवर का खेल होने के बाद आज चौथे दिन पहली बार सुबह का सत्र बिना किसी व्यवधान के हो सका। चौथे दिन लंच तक बांग्लादेश ने मोमिनुल हक (नाबाद 102) रन के बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत 6 विकेट पर 205 रन बना लिए हैं। मोमिनुल हक 102 और मेहदी हसन 6 रन बनाकर नाबाद हैं।
तीन दिन बाद आज सुबह कानपुर में आखिरकार सूर्य देवता के दर्शन हुए। बांग्लादेश ने अपने स्कोर 3 विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरु किया। हालांकि बांग्लादेशी टीम अपने स्कोर में केवल 5 रन ही जोड़ पाई थी, तभी बुमराह ने मुश्फिकुर रहीम (11) को बोल्ड कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। इसके बाद 148 के स्कोर पर सिराज की गेंद पर रोहित शर्मा ने बेहतरीन कैच लेकर लिटन दास को चलता किया। लिटन ने 13 रन बनाए। अनुभवी शाकिब भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल 9 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने।
इसे भी पढ़े:- महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को हराया; ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड ने दर्ज की जीत
नियमित अंतराल पर गिर रहे विकेटों के बीच मोमिनुल ने अपना शतक पूरा किया। उनके साथ मेहदी हसन मिराज 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों के बीच अब तक 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और आकाश दीप ने 2-2 व जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया।
इसे भी पढ़े:– नेपाल : बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 200 के पार, दर्जनों लोग लापता
इसे भी पढ़े:– चार बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजा बांग्लादेश: मुख्यमंत्री