रांची। रांची के नामकुम स्थित वाईबीएन यूनिवर्सिटी सभागार में शुक्रवार को कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का रंगारंग उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पर्यटन एवं कला-संस्कृति के निदेशक सुशांत गौरव ने परिसंवाद के माध्यम से कश्मीरी युवाओं के प्रश्नों का उत्तर दिया।
उन्होंने झारखंड के समृद्ध विरासत और विकास एवं शांति के लिए सतत प्रयास का आह्वान करते हुए कहा गया कि सकारात्मक सोच के साथ अपने परंपरागत नजरिये को बदलाव लाने की आवश्यकता है। किसी भी पुराने धारणाओं को बदलने में कश्मीरी युवा-आदान प्रदान कार्यक्रम एक सार्थक पहल है। इसके माध्यम से निश्चय ही झारखंड एवं कश्मीर के लोगों की एक आपसी समझ विकसित होगी। दोनों राज्य के युवा अपनी अहम् भूमिका का निर्वहन करते हुए प्रदेश और राष्ट्र की तरक्की में भागीदार बनेगें।
कार्यक्रम में वाईबीएन यूनिवर्सिटी के चांसलर रामजी यादव, कुलपति डॉ नरेश कुमार गुप्ता और राज्य निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन हनी सिन्हा उपस्थित थे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत और कला, संस्कृति विभाग के मनपूरन नायक एवं नाट्य दल की ओर से प्रस्तुति दी गयी साथ ही वाईबीएन यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं की ओर से नागपुरी नृत्य के माध्यम से कश्मीरी युवाओं के सम्मान में प्रस्तुति दी गयी।