खूंटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 15 नवंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त लोकेश मिश्र ने शुक्रवार को जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के अलावा ट्रैफिक व्यवस्था, रूट लाइन की व्यवस्था बेहतर बनी रहे।
सभी प्रतिनियुक्त किए जाने वाले अधिकारियों और कर्मियों को अपने आईडी कार्ड के साथ अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर कार्य करने का निर्देश डीसी ने दिया, ताकि किसी प्रकार की व्यवस्था और सुविधा में कमी न हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन को पूर्ण व्यवस्थित रूप से कार्य करना है। बिरसा कॉलेज स्टेडियम में प्रस्तावित जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन को लेकर सुरक्षात्मक पहलुओं से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। साथ ही प्रधानमंत्री के आगमन पर हेलिपैड की व्यवस्था और कार्केड पदाधिकारी तथा दंडाधिकारियों की जिम्मेदारियों के संबंध में बताया गया।
इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों के प्रवेश द्वार और निकासी द्वार पर विशेष व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के कार्य दायित्वों की चर्चा की गई। साथ ही चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल, भोजन, वाहन, विद्युत, बैठने की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को उचित रूप से कार्य करने के निर्देश दिए गए।