कोडरमा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में वोटर अवेयरनेस फोरम को लेकर बैठक संपन्न हुआ। बैठक में जिला अंतर्गत सरकारी कार्यालय/विभाग/संस्थान सहित निजी व्यवसायिक कंपनी/संगठन, बैंक आदि संस्थानों से नामित नोडल के द्वारा भाग लिया गया। वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक में बताया गया कि सेक्शन 135(बी) आर.पी एक्ट-1951 के तहत मतदान तिथि को सभी संस्थाओं में सवैतनिक अवकाश का प्रावधान है, ताकि समस्त वोटर अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। इसके साथ ही फोरम के नोडल अपने अपने कार्यालय संस्थान अंतर्गत सभी जन का मतदाता सूची में निबंधन करवाने हेतु उनका प्रपत्र-6 भरवाने के लिए उन्हें प्रेरित करें। इसके अलावा अपने सलंग्न मतदान केंद्र पर आवश्यक मिनिमम सुविधा का भी अवलोकन सुनिश्चित करने का निदेश दिया। इसके अलावा बैठक में जिला अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने से संबंधित विभिन्न विषय वस्तु पर विस्तार पूर्वक चर्चा भी किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 20 मई 2024 का वृहद रूप से प्रचार करें, अधिकाधिक मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें। अपने शाॅपिंग माॅल, सिनेमा हाॅल इत्यादि में सेल्फी प्वाइंट और हस्ताक्षर बोर्ड लगाकर नैतिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करें। वहीं उपायुक्त ने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से मतदाता सूची से अपना नाम सत्यापित करें और बूथ अवेयरनेस फोरम के सभी नोडल अपने-अपने संस्थानों, बैंकों, कंपनी इत्यादि सभी वोटर हेल्पलाइन एप्प को डाउनलोड करेंगे और नेमचेक अभियान चलाते हुए मतदाता सूची में अपना नाम का सत्यापन करेंगे। बैठक में आये सभी लोगों को वोटर हेल्पलाइन एप्प डाउनलोड कराया गया और सभी ने एप्प के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची से सत्यापित किये।
दिलाया गया नैतिक मतदान की शपथ
पायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा नैतिक मतदान करने का शपथ दिलाया गया। “हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’ मौके पर डीडीसी ऋतुराज, एसडीओ रिया सिंह, सीएस डाॅ. अनिल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी पिं्रस कुजूर, डीएसडब्लूओ शिप्रा सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे।