सतगावां (कोडरमा)। उपायुक्त मेघा भारद्वाज शुक्रवार को प्रखंड का दौरा किया। अपने दौरे के क्रम में उन्होंने सबसे पहले भुलाडीह गांव जाकर आमजनों से संवाद किया। उन्होंने आमजनों से बात करते हुए उनकी समस्याओं से अवगत हुईं। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को उनके समस्याओं को यथाशीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कई तरह की योजनाएं संचालित है, उन योजनाओं का लाभ लें और अपने आय के स्रोत को बढ़ायें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वरोजगार से जुड़ने के लिए योजना चलाई जा रही है, उन योजनाओं का लाभ लेते हुए स्वरोजगार से जुड़े। इसके साथ ही उपायुक्त ने भुलाडीह गांव में आम बागवानी योजना का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बागवानी योजना के तहत जितने भी पौधे लगायें गये हैं, उनका उचित देखभाल और रख-रखाव सुनिश्चित करें।
पेट्रो जलप्रपात और घोड़सिमर मंदिर का किया दौरा
पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त ने पेट्रो जलप्रपात और घोड़सिमर मंदिर का दौरा किया। उन्होंने पेट्रो जलप्रपात का भ्रमण कर पर्यटन के क्षेत्र में विकास करने को लेकर चर्चा किया गया। इसके साथ ही उपायुक्त ने घोड़सिमर मंदिर में माथा टेका और मंदिर में पर्यटन के क्षेत्र में विकास करने को लेकर जायजा लेते हुए विचार-विमर्श किया गया।
बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का दिया निदेश
उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सतगावां और उत्क्रमित उच्च विद्यालय पोखरडीहा का निरीक्षण किया। उन्होंने ने विद्यालय में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने सभी शिक्षकों को निर्देश दिये कि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण
उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतगावां का निरीक्षण की एवं वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों और पदाधिकारी, कर्मी को निर्देश दिए की स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेंगे। उन्होंने सिविल सर्जन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिये।
प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण
उपायुक्त ने प्रखंड व अंचल कार्यालय सतगावां का निरीक्षण किये। उन्होंने प्रखंड और अंचल कार्यालय के पदाधिकारी और कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय में आने वाले आमजनों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन कार्यालय का चक्कर न काटें, इसके लिए उनकी समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या का निष्पादन करेंगे। मौके पर सिविल सर्जन डाॅ. अनिल कुमार, डीआरडीए निदेशक गौतम भगत, डीइओ नयन कुमार, बीडीओ वैद्यनाथ उरांव समेत अन्य लोग मौजूद थे।