झुमरीतिलैया (कोडरमा)। श्री हनुमान संकीर्तन मंडल के तत्वाधान में आगामी 22 और 23 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव अड्डी बंगला रोड स्थित मेसर्स केदारनाथ गोपाल फैक्ट्री में आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर हनुमान जन्मोत्सव तदर्थ कमेटी की बैठक श्री अंग्रेसन भवन में आहूत की गई। जिसमें दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत 22 अप्रैल को सुबह 7ः30 बजे स्टेशन रोड हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा झांकी के साथ भजन कीर्तन करते हुए झंडा चैक होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न होगी। इसके बाद दिन 11 बजे से सुंदर कांड पाठ के साथ सवा 25 घण्टे का भजनों का कार्यक्रम शुरू होगा। कार्यक्रम को लेकर बाबा का अलौकिक श्रृंगार, सवा मनी प्रसाद भगवान को अर्पित किया जाएगा, अखंड जोत की शुरुआत भी होगी।
मंडल के अध्यक्ष नवीन सिन्हा, सचिव विक्की केशरी ने बताया कि मंडल का 43वां वार्षिकोत्सव सह दो दिवसीय कार्यक्रम में धनबाद के अभिषेक सिंघल के अलावा दीपक अरोड़ा व शहर की लगभग डेढ़ दर्जन भजन मंडलियां एवं स्थानीय गायक भजन प्रस्तुत करेंगे। वहीं 23 अप्रैल को अपराह्न 3 बजे भव्य गजरा अर्पित कर कार्यक्रम का समापन होगा। कार्यक्रम को लेकर शहर में तोरण द्वार लगाए जायेंगे एवं महोत्सव को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमिटियों का गठन किया गया है और इसका दायित्व अलग अलग सदस्यों को सौंपा गया है। तदर्थ कमेटी की बैठक में बबलू पांडेय, अरविंद चैधरी, बबलू सिंह, राकेश कप्सीमे, गिरधारी सोमानी, विकास अग्रवाल आदि मौजूद थे।